Inspiring Story: पिता पुलिस में, B.com की पढ़ाई…ये हैं पहाड़ की पहली महिला निजी बस चालक नैन्सी, स्टेयरिंग घुमाते देखकर लोग हुए हैरान

Hamirpur Women Driver Nancy 2024 05 42a59386a776d697cba116f22d893281

हमीरपुर. Inspiring Story: हिमाचल प्रदेश की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. लगातार महिलाओं की कामयाबी की खबरें आती रहती हैं. अब ऐसी ही कहानी हमीरपुर जिले की नैन्सी की है. नैन्सी हिमाचल प्रदेश में निजी बस चलाने वाली पहली महिला चालक बन गई हैं. गुरुवार को हमीरपुर में नैंसी सडकों पर निजी बस चालक दौड़ाती नजर आई तो हर कोई हैरान रह गया.

दरअसल, नैंसी ने निजी बस सर्विस आरटीसी में बतौर चालक सेवाएं शूरू की हैं. जैसे ही आज पहले दिन गलोड़ रूट से बस हमीरपुर बस अडडे पर पहुंची तो उनका बस प्रबंधक विजय ने टोपी और पुष्प देकर स्वागत किया.बस अड्डे पर सवारियों को लेकर पहुंची नैंसी ने भी इस तरह की हौंसला आफजाई के लिए खुशी जाहिर की.

जानकारी के अनुसार, नैंसी ने गत वर्ष ही एचआरटीसी हमीरपुर में बस चलाने का प्रशिक्षण हासिल किया था. इससे पहले, वह कांगडा में एबुंलेस चला रही थी और अब हमीरपुर में आकर निजी बस चलाने वाली पहली महिला चालक बनी हैं.नैंसी ने बताया कि छोटी सी गाड़ी चलाने से सफर शुरू हुआ था और माता-पिता ने चालक बनने के लिए सहमति दी और उसके बाद दो माह की एचआरटीसी में प्रशिक्षण लेकर लाईसेंस लिया है. उन्होंने बताया कि आज पहली बार निजी बस में सवारियों को लेने का अच्छा एक्सपीयरिंस रहा. उन्होंने बताया कि मेरा सपना एचआरटीसी की बस में चालक बनना है, जिसे वह पूरा करेंगी.

WhatsApp Image 2024 05 09 at 10.26.39 AM 2024 05 636002213d7b23887a9ed41815645e5b

सवारियों ने की तारीफ
नैंसी ने बताया कि अगर परिवार पूरा सहयोग दे तो लडकियां भी किसी भी क्षेत्र में कुछ भी कर सकती है. नैंसी ने बताया कि लड़कियों को अपनी झिझक छोड़नी पड़ती है और बहुत कुछ सहना पड़ता है. लेकिन फिर भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. बस में सफर कर रही महिला निशा और नेहा ने बताया कि बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि लडकी बस चला रही है. उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए नैन्सी प्रेरणास्त्रोत हैं. उन्होंने कहा कि हमीरपुर की लड़कियां बहुत आगे जा रही हैं. नैंसी के भाई ने बताया कि बहुत अच्छा लगा है कि आज मेरी बहन ने बस चलाना शुरू किया है. उन्होंने कहा कि लड़कियों को आज आगे आने की जरूरत है और घर से भी नैंसी को सभी का सहयोग मिलता है.

पिता पुलिस में हैं, एक भाई भी भाई
निजी बस आरटीसी के प्रबंधक विजय ने बताया कि नैंसी के बारे में पता चला था और नैंसी को बस चलाने के लिए पूछा. इस पर नैंसी ने भी सहमति जताई और आज बतौर बस चालक सेवा शुरू की है. उन्होंने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि बेटों से बेटियां बहुत आगे जा रही हैं.गौरतलब है कि 24 साल की नैन्सी ने हमीरपुर से बीकॉम में डिग्री की है.

नैंसी के पिता चंडीगढ़ पुलिस में तैनात हैं, जबकि माता गृहणी हैं. भाई हर्ष बंगाणा से आईटीआई की है. बता दें कि हिमाचल में सीमा ठाकुर एचआरटीसी की पहली महिला बस चालक है. हालांकि, अब अन्य महिलाएं भी टैक्सी, ट्रक और अन्य गाड़ियां चला रही हैं और सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *